बलकवाड़ा इसका ताज़ा उदाहरण है। यहां ठेकेदार और ग्राम पंचायत की मिलीभगत से न केवल खरंजा तहस-नहस हुआ, बल्कि आमजन को दुर्घटनाओं और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
खराब वाल से रोज़ाना फैल रहा पानी
छात्रों की जान जोखिम में
बारिश के मौसम में यह पानी करंट फैलाकर किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है।
नल-जल योजना में पैसों की बंदरबांट
निर्मल ग्राम सिर्फ नाम का
नालियों की सफाई नहीं होती, चारों ओर गंदगी फैली है
जिम्मेदार अधिकारी सरपंच और ठेकेदार पर लगाम कसने का साहस दिखाते हैं या नहीं।. । किशोर कुमार भार्गव। जिला संवाददाता क्राइम दर्पण खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें 9893198445